पौंग बांध के एक किलोमीटर के दायरे में अलर्ट जोन घोषित
नौ किमी का क्षेत्र निगरानी जोन, पशु चराने, कृषि गतिविधियों पर रहेगी रोक
North Gazette News/ Dharamshala
बर्ड फ्लू (Bird Flu) की आशंका के चलते कांगड़ा जिला ( Kangra District ) के देहरा, ज्वाली, इंदौरा फतेहपुर में मीट, मछली तथा पोल्ट्री उत्पाद बेचने पर पूर्णतय प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही पौंग बांध के एक किलोमीटर की परिधि को अलर्ट जोन घोषित किया गया है जबकि नौ किलोमीटर क्षेत्र को निगरानी जोन में रखा गया है। यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने सोमवार को डीसी कार्यालय में वन्य प्राणी विभाग ( Wild Life Department तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित एक आवश्यक बैठक में दी।
उन्होंने कहा कि पौंग डैम ( Pong Dam ) एवं उससे सटे क्षेत्र में पशुओें को छोड़ने तथा खेतीबाड़ी इत्यादि गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। उन्होंनंे कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर पचास हजार का जुर्माना अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि ज्वाली, देहरा, इंदौरा, फतेहपुर उपमंडलों के निजी पोल्ट्री संचालक तथा मीट विक्रेता भी पशुओं तथा पक्षियों इत्यादि को बाहरी क्षेत्रों में भी नहीं बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि पोल्ट्री फार्म में कोई भी मुर्गे इत्यादि में भी बीमारी कि किसी तरह के लक्षण पाए जाएं तो निशुल्क नंबर 1077 पर डायल करने सूचना दें।
उन्होंने कहा कि Pong Dam में Birds की निरंतर death के कारण ही क्षेत्र में Alert जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि गत एक सप्ताह में 1700 के करीब Migratory Birds की death हो चुकी है तथा प्रारंभिक तौर पर पालमपुर में इन पक्षियों के Sample जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें Flu तरह के लक्षण पाए गए हैं तथा अब samples inspection के लिए भोपाल भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट शीघ्र आएगी। उपायुक्त ने कहा कि देहरा, ज्वाली, इंदौरा, फतेहपुर में पोल्ट्री उत्पादों के सेंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहीं जाएं तथा प्रशासन के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि वन्य प्राणी विभाग को Rapid Response Teams गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ ही Forest Department को स्थिति की निरंतर निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।